नई दिल्ली। देश में बुधवार को कोरोनावायरस के मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ। पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 27,176 नए मामले दर्ज किए गए, 38,012 लोग रिकवर हुए जबकि 286 लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक महामारी से कुल 3 करोड़ 33 लाख 16 हजार 755 लोग संक्रमति हो चुके हैं, इनमें से 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार 171 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3 लाख 51 हजार 087 रह गई। इस खतरनाक वायरस से 4 लाख 43 हजार 497 लोग मारे जा चुके हैं।
मंगलवार सुबह मंत्रालय की रिपोर्ट में एक दिन में कोविड-19 के 25,404 नए मामले सामने आए थे जबकि 339 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह देखा जाए तो आज नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि मृतकों की संख्या में कमी आई है।