भारत में कोविड-19 के 1,829 नए मामले, 33 की मौत

बुधवार, 18 मई 2022 (11:31 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,829 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 27 हजार 199 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 15,647 रह गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 33 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,293 हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,647 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 753 की कमी दर्ज की गई है।
 
संक्रमण की दैनिक दर 0.42 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.57 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,25,87,259 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।
 
Koo App
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 191.65 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,24,293 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,855, केरल के 69,434, कर्नाटक के 40,105, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,198, उत्तर प्रदेश के 23,513 और पश्चिम बंगाल के 21,203 लोग थे। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 33 मामले सामने आए, जिनमें से केरल में 31 और दिल्ली में दो मामले सामने आए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी