बेकाबू हुआ कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या 20 लाख पार, 10 हजार के करीब ओमिक्रॉन संक्रमित

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (10:55 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,47,254 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,85,66,027 हो गई। संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 9,692 मामले भी शामिल हैं। देश में कोरोना के 20 लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्रावा जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,18,825 हो गई है, जो कुल मामलों का 5.23 प्रतिशत है। देश में 235 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है।
 
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 94,774 की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, 703 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,88,396 हो गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.50 प्रतिशत हो गई है। देश में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामलों में 4.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
 
Koo App
- 9,692 Total Omicron cases detected so far; an increase of 4.36% since yesterday. - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 21 Jan 2022
कर्नाटक, केरल और महाराष्‍ट्र में कोरोना जमकर कहर ढा रहा है। इन तीनों राज्यों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,40,338 मामले सामने आए। चुनावी राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केसेस उत्तरप्रदेश में सामने आ रहे हैं।
 
Koo App
देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी