भारत में कोविड-19 के 12,193 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय की 8 राज्यों को चेतावनी

शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (11:22 IST)
CoronaVirus in India : भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 12,193 नए मामले सामने आए जबकि 42 लोगों की मौत हो गई। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हजार पार हो गई। इस बीच केंद्र सरकार ने महाराष्‍ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु समेत 8 राज्यों को कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट रहने को कहा है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कुल 4 करोड़ 48 लाख 81 हजार 877 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 42 लाख 83 हजार 021 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 31 हजार 300 लोगों की मौत हो गई और 67,556 लोगों का इलाज जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 42 लोगों की मौत हो गई। इनमें केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए 10 और मामले भी शामिल हैं।
 
कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गई, 0.15 फीसदी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है और जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
महाराष्ट्र में शु्क्रवार को कोविड-19 के 993 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 5 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 लाख 60 हजार 499 हो गई, जबकि संक्रमण 1 लाख 48 हजार 497 लोग मारे जा चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,970 हो गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय का 8 राज्यों पत्र : कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों से संक्रमण के किसी भी नए प्रसार को थामने के लिए कड़ी नजर रखने तथा चिंता पैदा करने वाले क्षेत्र में पहले से एहतियाती कदम उठाने को कहा है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड अभी भी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने इन राज्यों से चौकसी बरतने की अपील की है और कहा है कि ऐसा नहीं होने से इस महामारी के प्रबंधन में मिली सफलता पर पानी फिर सकता है।
 
भूषण ने कहा कि देश में मार्च से लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमण दर में भी वृद्धि देखी गयी है। 19 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में यह 5.5 फीसद थी जबकि उसके पिछले हफ्ते में यह 4.7 प्रतिशत है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी