CoronaVirus India Update : 24 घंटे में मिले 28,326 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या फिर बढ़ी

रविवार, 26 सितम्बर 2021 (10:08 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 28,326 नए मामले सामने आए, 26,032 रिकवर हुए और 260 लोगों की मौत हो गई। देश में 85 करोड़ 60 लाख 81 हजार 786 लोग कोरोना वैक्सीन की खुराक दे चुके हैं। इनमें से 68 लाख 42 हजार 786 खुराक पिछले 24 घंटों में दी गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 3 करोड़ 36 लाख 52 हजार 745 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 29 लाख 02 हजार 351 लोग स्वस्थ हो गई जबकि महामारी की वजह से 4 लाख 46 हजार 918 लोग मारे गए।
 

India reports 28,326 new COVID cases, 26,032 recoveries, and 260 deaths in the past 24 hours.

Active cases: 3,03,476
Total recoveries: 3,29,02,351
Death toll: 4,46,918

Vaccination: 85,60,81,527 (68,42,786 in the last 24 hours) pic.twitter.com/2g3YsGlXnS

— ANI (@ANI) September 26, 2021
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,276 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,41,119 हो गई। 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,834 तक पहुंच गई। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 455 नए मामले सामने आए जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई।
 
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,724 नए मामले सामने आने आए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,55,572 हो गई जबकि 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,476 पर पहुंच गई।
 
कर्नाटक में कोविड-19 के 787 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.73 लाख हो गई जबकि 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,717 पर पहुंच गई। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 762 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 15,65,645 हो गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी