CoronaVirus India Update : कम हुआ कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 30,549 नए संक्रमित, 38,887 रिकवर
मुख्य बिंदु
-
देश में अब तक 3,08,96,354 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित
-
4,04,958 एक्टिव मरीज
-
मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,25,195
-
47,85,44,114 लोगों को मिली कोरोना की खुराक
-
1.31% मरीजों का इलाज जारी, रिकवरी दर घटकर 97.35% और मृत्यु दर 1.34%
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में मंगलवार को भारी कमी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 38 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए है तथा इस दौरान 30,549 नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,17,26,507 हो गया है। महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,96,354 हो गई है। सक्रिय मामले 8760 घटकर 4,04,958 हो गए।