भारत में कोरोना के 3,805 नए मामले, 20 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

शनिवार, 7 मई 2022 (11:29 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,805 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 98 हजार 743 पर पहुंच गई। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,303 हो गई है। मई में पहले 7 दिनों में 6 बार कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस माह अब तक 22,879 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 22 और मरीजों के इस संक्रमण से जान गंवाने के कारण मृतकों की कुल संख्या 5,24,024 हो गई है। जिन मरीजों ने बीते 24 घंटे में जान गंवाई है, उनमें से 20 की मौत केवल केरल में हुई है।
 
देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.78 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत दर्ज की गई। अभी तक कोविड-19 के लिए 84.03 करोड़ नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 4,87,544 नमूनों की जांच एक दिन पहले हुई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 615 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,54,416 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 190 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।
 
Koo App
#COVID19 Updates 190.00 cr vaccine doses have been administered so far India’s Active caseload currently stands at 20,303 Active cases stand at 0.05% Recovery Rate currently at 98.74% #IndiaFightsCorona #LargestVaccinationDrive - PIB India (@PIB_India) 7 May 2022
आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 22 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 20 की मौत केरल में और एक-एक मरीज की मौत कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हुई है। इस महामारी से अभी तक देश में 5,24,024 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 1,47,845 की महाराष्ट्र में, 69,210 की केरल में, 40,103 की कर्नाटक में, 38,025 की तमिलनाडु में, 26,177 की दिल्ली में, 23,508 की उत्तर प्रदेश में और 21,203 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
 
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी