अन्ना प्राणी उद्यान की 2 शेरनियों में Coronavirus संक्रमण की पुष्टि

गुरुवार, 10 जून 2021 (15:43 IST)
बरेली (उत्तरप्रदेश)। चेन्नई स्थित अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान की 2 शेरनियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 1 शेर 'डिस्टेंपर पॉजिटिव' पाया गया है। बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) की प्रयोगशाला में हुई नमूनों की जांच में इसका पता चला है। संस्थान के निदेशक डॉक्टर केपी सिंह ने बताया कि अन्ना प्राणी उद्यान से बाघ के 4, शेरनी के 2 और शेर का 1 नमूना जांच के लिए भेजा गया था।

ALSO READ: बाइडन व फाउची ने किया कोरोनावायरस के Delta स्वरूप के प्रति आगाह
 
उन्होंने बताया कि जांच में दोनों शेरनियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 1 शेर में पैरामाइक्सोवायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बेहद संक्रामक वायरस है, जो जानवरों में 'कैनाइन डिस्टेंपर' बीमारी का कारण बनता है, वहीं चारों बाघों में से किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया। सिंह ने बताया कि इसकी सूचना अन्ना प्राणी उद्यान के अधिकारियों को भेज दी गई है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी