MP : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, इंदौर में 1169, भोपाल में 572, ग्वालियर में 502 पॉजिटिव मिले

मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (22:25 IST)
नई दिल्ली। देश में एक और कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर लोगों की लापरवाही भी थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...

10:28 PM, 11th Jan
एमपी के शहरों में नहीं थम रही रफ्तार
 इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोरोनावायरस संक्रमितों की रफ्तार थम नहीं रही है। मंगलवार को इंदौर जिले में 1169 नए मरीज सामने आए। प्रदेश की राजधानी भोपाल में 572 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। जबलपुर में 210 कोरोना के नए मरीज मिले। ग्वालियर में आज 502 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

07:13 PM, 11th Jan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। लता मंगेशकर कोरोना पॉज़िटिव हुई हैं और उन्हें में भर्ती कराया गया है।

07:02 PM, 11th Jan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर उनके कोरोनावायरस से जल्द ठीक होने की कामना की।

06:57 PM, 11th Jan
केरल में 24 घंटे में कोरोना के 9,066 मामले सामने आए हैं। 2,064 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 19 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 44, 441 हो चुकी है। अब तक 50,053 की मौत हो चुकी है।

05:39 PM, 11th Jan

-दिल्ली में 24 घंटे में कोरोनावायरस के के 21 हजार 259 नए मामले आए हैं। 23 लोगों की मृत्यु हुई है और सक्रिय मामलों की संख्या 74 हजार 881 है। राजधानी का पॉज़िटिविटी रेट 25.65% है।

12:57 PM, 11th Jan
-गंगासागर मेले पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा, वे लोग जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है, मेले में जा सकेंगे।
-72 घंटे में की गई आरटी पीसीआर रिपोर्ट के साथ भी मेले में जाने की अनुमति।
-2 सदस्यीय कमेटी करेगी कोरोना प्रोटोकॉल की निगरानी।

12:13 PM, 11th Jan
- स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित। ब्रीचकैंडी अस्पताल में कराया गया भर्ती।

12:09 PM, 11th Jan
-केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कोरोना पर योग की होम क्लास
-योग से कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बढ़ती है।
-40 हजार लोग एक साथ कर सकते हैं योग।
-सुबह, शाम 1-1 घंटे की योग क्लास।

11:28 AM, 11th Jan
-DDMA का बड़ा फैसला, दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद। 
-सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद, टेक एवे की अनुमित। 
-दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम केजरीवाल।

11:15 AM, 11th Jan
-ओडिशा में कोरोना वारयस संक्रमण के पिछले सात महीने में सर्वाधिक 7,071 दैनिक मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10.83 लाख हुई।
-दिल्ली के तीन कारागारों में 66 कैदी और 48 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
-सोमवार तक संक्रमित पाए गए 66 कैदियों में से 42 तिहाड़ और 24 मंडोली जेल में हैं। संक्रमित पाए गए 48 कर्मचारियों में से तिहाड़ के 34, मंडोली जेल के 8 और रोहिणी जेल के 6 कर्मचारी हैं।
-मुंबई में 24 घंटों में 120 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित।

09:30 AM, 11th Jan
-यूरोपीय संघ (EU) ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को फैलने से रोकने की उम्मीद में दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को करीब एक महीने बाद सोमवार को हटा दिया।
-ओमीक्रोन की पहचान सबसे पहले पिछले साल नवंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका में ही हुई थी। इसके बाद 27 देशों के संगठन ने उस क्षेत्र से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
-ओमीक्रोन के कारण दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी। इस स्वरूप के कारण ईयू समेत दुनियाभर के कई देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई।
-ईयू के अध्यक्ष फ्रांस ने सोमवार को घोषणा की कि संघ ने दक्षिण अफ्रीकी देशों से हवाई यात्रा बहाल करने की अनुमति देने पर सहमति जताई है।

09:19 AM, 11th Jan
-भाजपा नेता राधामोहन सिंह भी कोरोना संक्रमित।
-ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। लक्षण बहुत शुरुआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करवा लें।

09:15 AM, 11th Jan
-हरिद्वार, वाराणसी में 14 जनवरी को गंगा स्नान पर रोक।
-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला।

09:00 AM, 11th Jan
-देश में कोरोना के 1,68,063 नए मामले, 277 लोगों की मौत
-कल के मुकाबले कम मिले नए कोरोना मरीज।

08:58 AM, 11th Jan
-महाराष्ट्र में घटे Corona केस, संक्रमण के 33 हजार नए मामले। 
-मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को यहां 13,648 नए मामले सामने आए, जबकि 5 मरीजों की मौत गई। नए मामले एक दिन पहले की तुलना में 30 प्रतिशत अथवा 5,826 कम हैं।
-राजस्थान में सोमवार को राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव सहित 6095 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। वहीं इस संक्रमण से राज्य में दो और मरीजों की मौत हो गई।
-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,334 नए मामले सामने आए, वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई।
-मध्यप्रदेश में कोरोना के 2317 नए मामले, एक मरीज की मौत। इंदौर में मिले 900 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित।

08:58 AM, 11th Jan
-मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने सोमवार को बताया कि वह दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
-राष्ट्रपति ओब्रादोर ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले वर्ष की शुरुआत में भी वह संक्रमित पाए गए थे।

08:56 AM, 11th Jan
-कोरोना टेस्ट पर आईसीएमआर ने जारी की एडवाइजरी।
-कोविड-19 से संक्रमित पाये गए व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों की तब तक जांच करने की जरुरत नहीं जब तक उनकी पहचान आयु या अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के चलते अधिक जोखिम वाले के तौर पर की गई हो।
-जांच या तो आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट, सीबीएनएएटी, सीआरआईएसपीआर, आरटी-एलएएमपी, रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्टिंग सिस्टम्स या रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिये की जा सकती है।
-प्वाइंट आफ केयर टेस्ट और मॉल्युकर टेस्ट में एक पॉजिटिव को जांच दोहराये बिना संक्रमित माना जाना चाहिए।

08:55 AM, 11th Jan
-गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आने वाले उत्तरायण पर्व के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी करते हुए पतंगबाजी के लिए सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और खुले मैदानों में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी