कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोविड-19 के 1,547 नए मामले, 2,88,646 संक्रमित

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (14:02 IST)
यूरोपीय देशों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर। फ्रांस में आज से फिर लॉकडाउन। स्पेन में भी 6 महीने की इमरजेंसी। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


02:04 PM, 30th Oct
-महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद भी मरीजों में रहने वाली समस्याओं के निदान के लिए जल्द एक नया केन्द्र खोला जाएगा।
-ओडिशा में कोविड-19 के 1,547 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,88,646 हो गए। वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,308 हो गई।

11:18 AM, 30th Oct
-उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए यह उत्सव मनाएं।
-तेलंगाना में कोविड-19 के 1,531 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी के यहां कुल 2,37,187 मामले हो गए।
-राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित 6 और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,330 हो गई।
-अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,305 हो गई।

09:58 AM, 30th Oct
-भारत में कोविड-19 के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 80,88,851 हो गए। वहीं 517 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,21,090 हो गई।
-देश में अभी 5,94,386 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी। अब देश में मात्र 7.35 फीसदी एक्टिव मरीज। 
-पिछले 24 घंटों में 57,386 लोग स्वस्थ हुए। अब तक 73,73,375 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

08:37 AM, 30th Oct
-फ्रांस में दूसरे लॉकडाउन की शुरुआत से पहले गुरुवार शाम को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों के दौरान 47,637 नए मामले दर्ज किए गए।
-फ्रांस कोरोनावायरस की दूसरी लहर सामना कर रहा हैं और इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस लाख 28 हजार हो गई है जबकि पिछले 24 घंटों में 235 कोरोना मरीजों के मरने से मरने वालों का आंकड़ा भी 36,020 पर पहुंच गया हैं।

08:37 AM, 30th Oct
-स्पेन में भी 6 महीने की इमरजेंसी लगी।
-तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 2319 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 370,832 हो गई।

08:36 AM, 30th Oct
-प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से आमने-सामने की सुनवाई को 20 नवंबर तक स्थगित करने का फैसला किया है।

08:36 AM, 30th Oct
-मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 728 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,999 हो गई।
-इंदौर में Corona कंट्रोल में, 108 नए पॉजिटिव मरीज मिले और 2 लोगों की मौत
-इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33953 हो गई जबकि 681 लोग मारे जा चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी