CoronaVirus Live Updates : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, गुजरात, मप्र में रिकॉर्ड मामले

शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (21:25 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब देश में प्रतिदिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


01:02 AM, 18th Apr
- भोपाल में 1679 में लोगों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से 92 मौत। भदभदा विश्राम घाट पर शनिवार को 78 मृतकों का अंतिम संस्कार। 64 कोरोना पॉजिटिव ‌मृतकों का अंतिम ‌संस्कार। 14 सामान्य मृतकों का अंतिम संस्कार। 64 कोरोना मृतकों में 38 भोपाल की ओर 26 बाहर की थी।

10:20 PM, 17th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की स्थिति पर जनस्वास्थ्य की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। 
प्रधानमंत्री ने कहा- लोगों कि चिंताओं के प्रति स्थानीय प्रशासन को पहले से सक्रिय, संवेदनशील होने की जरूरत है। टीका उत्पादन के लिए देश में मौजूद पूरी क्षमता का इस्तेमाल करें। जांच, निगरानी और उपचार का कोई विकल्प नहीं है।

09:23 PM, 17th Apr
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,123 मामले आए हैं। 56,783 लोग डिस्चार्ज हुए और 419 लोगों की मृत्यु हुई।

सक्रिय मामले :  6,47,933
कुल डिस्चार्ज : 30,61,174
कुल मृत्यु : 59,970


मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,269 मामले आए हैं। 6,497 लोग डिस्चार्ज हुए और 66 लोगों की मृत्यु हुई। राज्य में पॉजिटिव रेट 21.4% दर्ज़ की गई। भोपाल में 1,669 और इंदौर में 1,656 मामले दर्ज हुए। 
 
कुल डिस्चार्ज : 3,27,452
सक्रिय मामले : 63,889
कुल मृत्यु : 4,491


गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,541 नए मामले सामने आए हैं। 3,783 लोग डिस्चार्ज हुए और 97 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
कुल मामले : 3,94,221
कुल डिस्चार्ज : 3,33,564
सक्रिय मामले : 55,398
कुल मृत्यु : 5,267

08:58 PM, 17th Apr
खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि वे कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं लेकिन वे पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं। रीजीजू (49 वर्ष) ने अपने ट्विटर पेज पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कोविड-19 की दोबारा जांच कराने के बाद आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ’’
 
उन्होने लिखा कि मैं डाक्टरों की सलाह ले रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि जो हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पर नजर रखें, खुद को पृथकवास में रखें और जांच कराएं। शारीरिक रूप से मैं फिट महसूस कर रहा हूं। रीजीजू शुक्रवार को टिहरी में ‘वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट’ के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड में थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस उद्घाटन समारोह में उनके साथ थे जो हाल में इस संक्रमण से उबरे हैं।

05:47 PM, 17th Apr
-मध्यप्रदेश के 3 शहरों में बढ़ाया लॉकडाउन। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सब रहेगा लॉकडाउन। बताया जा रहा है कि इस बार सख्ती ज्यादा रहेगी।  इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि  इंदौर में 5 दिन के लिए बढ़ाया गया है कोरोना कर्फ्यू।  

03:57 PM, 17th Apr
-शनिवार को हुई क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में लॉक डाउन कर्फ्यू को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय हुआ।
-अब ये कर्फ्यू अगले आदेश तक 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
-शादी समारोह में 25 लोग शामिल हो सकेंगे। शादी विवाह से संबंधित दुकानों को सुबह 8 से 12 तक खोलने की रहेगी छूट।

03:56 PM, 17th Apr
-उज्जैन में शनिवार को हुई क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लॉकडाउन और कर्फ्यू को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय हुआ। अब ये कर्फ्यू 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं, शादी समारोह में 25 लोग शामिल हो सकेंगेस शादी-विवाह से संबंधित दुकानों को सुबह 8 से 12 तक खोलने की छूट रहेगी।
 
-रेमडिसिविर इंजेक्शन की कमी के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि आज मेरी बात रेमडेसिवीर निर्माता #Mylan के उपाध्यक्ष एवं मेरे मित्र श्री नरेश हसीजा जी से हुई। उन्होंने इंदौर के लिए प्रतिदिन 1000 से 2000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन भेजने का निर्णय लिया है, जो इंदौर कलेक्टर को सौंपे जाएंगे। तीन दिनों में इंजेक्शन की कमी दूर की जाएगी। 
-भोपाल-फ्लाइट पर दिखा कोरोना का असर। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से एक साथ 8 फ्लाइट हुई कैंसल।सुबह मुंबई से भोपाल और भोपाल से मुंबई जाने वाली फ्लाइट हुई कैंसल। भोपाल से आगरा और आगरा से भोपाल, प्रयागराज से भोपाल और भोपाल से प्रयागराज, दिल्ली-भोपाल और दिल्ली से भोपाल सभी फ्लाइटें हुईं कैंसल। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशनल कारण से फ्लाइट कैंसल होना बताया जा रहा है। 
 


02:16 PM, 17th Apr
-भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से एक साथ 8 फ्लाइट हुई कैंसल। वहीं इंदौर से भी कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
-अभिनेता सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव।

01:00 PM, 17th Apr
-सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा, कांग्रेस ने हमेशा से यह माना है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई एक राष्ट्रीय चुनौती है, जिसे पार्टी की राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए।

12:49 PM, 17th Apr
-कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
-जद (एस) नेता कुमारस्वामी (61) ने ट्वीट किया, 'मैं पिछले कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए हर व्यक्ति से पृथक-वास में रहने और जांच कराने की अपील करता हूं।'
-कुमारस्वामी पिछले कुछ दिन से बासवकल्याण में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे। बासवकल्याण विधानसभा सीट के लिए शनिवार को उपचुनाव हो रहा है।

12:43 PM, 17th Apr
-उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी भी शनिवार को कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
-दूसरी ओर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के संक्रमित होने के बाद रोशन जैकब ने जिलाधिकारी लखनऊ का प्रभार संभाला है।
-शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 27,426 कोरोना संक्रमित पाए गए थे तथा लखनऊ में 6598 नए मरीज मिले थे। 
-प्रदेश में शनिवार रात आठ बजे से 35 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सभी जिलों में अग्निशमन विभाग स्वच्छता व सफाई का विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग कराएगाा। 

11:35 AM, 17th Apr
-गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद में बन रहे डीआरडीओ के 900 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल के लिए अर्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टरों एवं 75 अर्ध चिकित्साकर्मियों को तैनात किया।

10:05 AM, 17th Apr
-पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,34,692 नए मामले, 1,23,354 डिस्चार्ज और 1341 लोगों की मौत।
-अब तक कुल 1,45,26,609 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित, 1,26,71,220 रिकवर हुए, 16,79,740  एक्टिव केसेस और 1,75,649  लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं। 
-देश में 11,99,37,641 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन। 

09:15 AM, 17th Apr
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरि से बातचीत की और आग्रह किया कि कोरोना संकट में अब कुंभ प्रतीकात्मक होना चाहिए।

07:51 AM, 17th Apr
 -छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,912 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,16,412 हो गई है।
 -गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 8,920 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,84,688 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण आज रिकॉर्ड 94 मरीजों की मौत हो गई।


07:51 AM, 17th Apr
-केरल में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या शुक्रवार को 6,200 से अधिक और बढ़कर 70 हजार के करीब पहुंच गई।
-राज्य में इस दौरान संक्रमण के 10,031 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख के पार 12,07,333 पहुंच गई।


07:51 AM, 17th Apr
-महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,963 नए मामले सामने आए तथा 109 और लोगों की मौत महामारी के चलते हो गई।
-उन्होंने कहा कि जिले में महामारी के अब तक सामने आए मामलों की संख्या 6,96,633 है तथा मृतकों की संख्या 11,212 हो गई है।


07:50 AM, 17th Apr
-कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के बीच, मणिपुर सरकार ने तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को रात्रि कर्फ्यू लगा दिया।
-कर्फ्यू हर दिन रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक लागू रहेगा।
-मुख्य सचिव डॉ. राजेश कुमार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पिछले एक पखवाड़े में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिससे कई राज्यों को आंशिक रूप से लॉकडाउन और रात का कर्फ्यू लगाना पड़ा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी