कोरोनावायरस Live Updates : भारत में 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

मंगलवार, 23 जून 2020 (02:23 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से सोमवार देर रात तक भारत में मरने वालों का आंकड़ा 14 हजार के पार चला गया है जबकि संक्रमितों की संख्या 4 लाख 40 हजार से अधिक हो गई है। दुनियाभर में 91 लाख से ज्यादा संक्रमित और 4 लाख 72 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
 
-भारत में 4,40,450 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 14,015 लोगों की मौत 
-भारत में 2,48,137 मरीज स्वस्थ हुए
 
-दुनियाभर में 4,72,518 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 91,39,814 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 48,96,463 मरीज स्वस्थ
 
-पाकिस्तान में कोरोना महामारी से अग्रिम मोर्चे पर निपट रहे 42 डॉक्टरों समेत 65 स्वास्थ्यकर्मी जानलेवा विषाणु के कारण जान गंवा चुके हैं, जबकि करीब 5,000 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं।
 
-महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,721 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,35,796 तक पहुंच गई। 62 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,283 हो गई।
 
-मुम्बई में सोमवार को कोरोनावायरस के 1,128 नए मामले सामने आने से यहां कुल मामले बढ़कर 67,635 हो गए जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,735 हो गई।
 
-दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,909 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 62 हजार से अधिक हुई। मृतकों की तादाद 2,233 पर पहुंची।
 
-गुजरात में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 563 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,880 हो गई है। 21 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 1,685 तक पहुंच गई।
 
-अहमदाबाद में कोराना का कहर जारी है। 314 नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19,151 पर पहुंच गया। जिले में 16 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 1,348 हो गई है।
-मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 229 नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12,132 तक पहुंच गई। 8 नई मौतों के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 523 पर पहुंच गई।

-इंदौर में सोमवार को शहर में कोरोना के 54 नए मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4427 पर पहुंच गया। 2 नई मौतों के बाद शहर में मरने वालों की कुल संख्या 203 हो गई।
 
-राजस्थान में कोरोना से सोमवार को 7 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 356 हो गई है।302 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 15,232 हो गई।
 
-कर्नाटक में कोरोना 249 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 9,399 हो गई जबकि 5 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 142 तक पहुंच गई। 
 
-पंजाब में कोरोनावायरस के कारण और 2 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 100 के पार चला गया, जबकि और 177 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,235 हो गई। 
 
-ओडिशा में 143 नए मामले सामने आने के साथ ही इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,303 हो गई। 1 नई मौत के बाद मरने वालों की संख्या 15 हो गई।
 
-बिहार में कोरोनावायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,893 हो गया।
 
-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन प्लाज्मा उपचार दिए जाने के 2 दिन बाद सोमवार को कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू से बाहर आ गए। यह जानकारी सूत्रों ने दी। 
 
-महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को कोविड-19 से उबरने के बाद सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।मुंडे को 12 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
-तेलंगाना में एक निजी अस्पताल में कोविड-19 की वजह से 70 वर्षीय एक डॉक्टर की मौत हो गई। यह राज्य में कोरोना के कारण किसी स्वास्थ्यकर्मी की मौत का पहला मामला है। 
 
- सूरत की हीरा इकाइयों में काम करने वाले 300 से अधिक श्रमिकों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इन इकाइयों के संचालन को लेकर नए प्रतिबंध लागू। 
 
-उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को एक परिवार के तीन सदस्यों सहित 11 और लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 249 पहुंच गई है।
 
-उत्तराखंड में सोमवार को कोरोनावायरस के 57 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2401 हो गई है।
 
-उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित 19 और लोगों की मौत होने के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 569 हो गई है।
 
-महाराष्ट्र के अमरावती में कोविड केंद्र में भर्ती की गई 20 वर्षीय महिला ने 15 जून को वहीं बच्चे को जन्म दिया। संक्रमण मुक्त होने पर जच्चा-बच्ची दोनों को सोमवार को यहां कोविड देखभाल केंद्र से छुट्टी दे दी गई।
 
-दक्षिण दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट के एक डॉक्टर की कोविड-19 की बीमारी की वजह से मौत हो गई।
 
-तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की जांच में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
 
-महाराष्ट्र के पालघर में नवदंपति ने अन्य लोगों के लिए मिसाल पेश की है। उन्होंने गिरिजाघर में आयोजित विवाह समारोह के बाद वसई स्थित कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र को 50 बिस्तर दान में दिए।

- कर्नाटक में 15 अगस्त तक हो सकते हैं कोविड-19 के 25,000 मामले
- नागालैंड में 69 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामले की संख्‍या 280। 141 मरीज ठीक हो चुके हैं

- अरविंद केजरीवाल ने कहा होम क्वारंटाइन दिया जाएगा एक ऑक्सीपल्सल मीटर देगी
- केजरीवाल ने कहा दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिल​कर कोरोना को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं।  
- दिल्ली में तीन गुना हुए टेस्ट करीब 18,000 टेस्ट रोज़ किए जा रहे हैं 
 
- महाराष्ट्र में 1 पुलिसकर्मी की मौत। पिछले 24 घंटे में 55 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव 
- महाराष्ट्र में 4,103 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
- ब्राजील में कोरोना वायरस से 50 हजार मौतें
- ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है
- दिल्ली पुलिस के एक हेडकांस्टेबल की कोविड-19 से मौत हुई

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी