कोरोनावायरस Live Updates : हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला कोरोना की चपेट में

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (17:20 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 61,267 नए मामले सामने आए और 884 मौतें हुईं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 66,85,083 है जिसमें 9,19,023 सक्रिय मामले, 56,62,491 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,03,569 मौतें शामिल हैं।


05:25 PM, 6th Oct
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमित हो गए हैं। चौटाला ने अपना एक वीडियो ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। चौटाला तीसरे उप मुख्यमंत्री हैं जो कोरोना पॉजिटव हुए हैं, उनसे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सिसोदिया की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, वहीं मौर्य अभी रिकवर कर रहे है।

03:04 PM, 6th Oct
दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभिनेता को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 80 वर्षीय चटर्जी की तबियत खराब थी और मंगलवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके नमूनों की जांच की गई और आज सुबह जांच की रिपोर्ट आई।

10:15 AM, 6th Oct
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान (कोविड-19) के 726 नए मामले दर्ज किए गए तथा इस दौरान 31 मरीजों की इसके कारण मौत हुई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिला मुख्यालयों प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 8 जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित औरंगाबाद में 164 नए मामले दर्ज किए गए।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी