CoronaVirus Live Updates : देश में कोरोनावायरस के हालातों पर PM मोदी का संबोधन

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (20:25 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्‍ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों का हाल बेहाल है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


08:23 PM, 20th Apr
कोरोना वायरस के हालातों पर आज देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आज रात 8:45 पर राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे।

03:23 PM, 20th Apr
-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित हुए।

03:18 PM, 20th Apr
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं।
-दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पायी गई हैं और वह घर पर पृथकवास में हैं।
-उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भी स्वयं को पृथक कर लिया है।

03:13 PM, 20th Apr
-प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस मंगलवार की सुबह ग्वालियर के पास पलट गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
-हादसा ग्वालियर-झांसी राजमार्ग पर जौरासी घाटी के पास एक मोड़ पर सुबह करीब नौ बजे हुआ।


03:11 PM, 20th Apr
-उत्तर प्रदेश और हरियाणा सीमा से बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित कोविड अस्पताल में 19,500 लीटर तरल ऑक्सीजन ले जा रहे दो टैंकरों के लिए दिल्ली पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया।
-अधिकारियों ने बताया कि इन टैंकरों को श्री एक्शन बालाजी अस्पताल में आवश्यक रूप से पहुंचना था क्योंकि अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन की बहुत कमी हो गई थी लेकिन ये टैंकर यातायात जाम में फंस गए।
-उन्होंने बताया कि इस बाबत पुलिस को सोमवार रात करीब साढे ग्यारह बजे सूचना मिली और टैंकरों को सुगम तरीके से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए मौके पर तत्काल ही दल भेजे गए।

01:03 PM, 20th Apr
-उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर पांच शहरों में 26 अप्रैल तक प्रतिबंध लागू करने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय पहुंची।
-सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई, कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा, ‘आप हाईकोर्ट के ऑब्जर्वेशन को ध्यान दें, फैसले पर हम रोक लगा रहे हैं’।
-मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में फैसला, यूपी में होगा वीकेंड लॉक डाउन, शनिवार और रविवार दोनों दिन बंदी रहेगी।
 

11:03 AM, 20th Apr
-ICSE ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द किया, छात्रों के बाद में परीक्षा देने के विकल्प को भी वापस लिया।

09:40 AM, 20th Apr
-भारत में कोरोना के 2,59,170 नए मामले, 1,54,761 डिस्चार्ज, 1761 लोगों की मौत
-देश में अब तक कुल 1,53,21,089 संक्रमित, 1,31,08,582 रिकवर, 20,31,977 एक्टिव केसेस और 180,530 की मौत


08:10 AM, 20th Apr
-महाराष्ट्र में 58,924 नए मामले, 351 लोगों की मौत
-2 दिन में सख्‍त लॉकडाउन का फैसला ले सकते हैं CM उद्धव ठाकरे
-उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 167 और लोगों की मौत हो गई तथा 28287 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

08:00 AM, 20th Apr
-कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
-एडवाइजरी जारी कर कहा, अगर आपका भारत जाना जरूरी है, तो पहले वैक्सीन की पूरी डोज ले। मास्क पहने रखें, भीड़-भाड़ से बचें, 6 फीट की दूरी बनाएं रखें और हाथों को धोते रहें।

08:00 AM, 20th Apr
-कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी रहा। इस दौरान कोरोना के 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए। 1.42 लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज।
-राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,76,850 हो गई है। इस दौरान 7,098 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 10,21,250 हो गई है। इसी अवधि में 146 और लोगों की मौत।

07:57 AM, 20th Apr
-कोविड-19 के मामलों मे वृद्धि के चलते हरिद्वार में महाकुंभ से प्रमुख अखाड़ों के संतों ने वापस जाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद भीड़ में अचानक भारी कमी आई है।
-आधिकारिक रूप से 30 अप्रैल को समाप्त होने वाले हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान यह अकल्पनीय नजारा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को साधुओं से कुंभ के शेष हिस्से को सांकेतिक रखने की अपील की थी।
-स्नान घाटों पर अब भीड़ दिखाई नहीं दे रही है, जहां 14 अप्रैल को भौतिक दूरी जैसे कोविड-19 नियमों की अनदेखी कर साधु और आम लोग शाही स्नान के दौरान गंगा में डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़े थे।

07:56 AM, 20th Apr
-देश में कोरोनावायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भाजपा ने सोमवार को अपनी राज्य इकाइयों को हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के निर्देश दिए। इसके जरिए मरीजों को अस्पतालों में बिस्तर और दवाएं मिलने में मदद की जा सकेगी।
-पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को महामारी के खिलाफ अभियान शुरू करने के भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के निर्देश के एक दिन बाद पार्टी महासचिवों ने इसके क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की।
-इसमें कहा गया कि भाजपा ने अपनी राज्य इकाइयों को निर्दिष्ट हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने को भी कहा ताकि इसके जरिए कोविड रोगियों की मदद की जा सके।
-बयान के अनुसार पार्टी ने अपनी राज्य इकाइयों से लोगों को अस्पतालों में बिस्तर और दवाएं दिलाने में मदद करने का खास निर्देश दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी