नई दिल्ली/ पेरिस। खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण शुक्रवार की आधी रात तक दुनियाभर में 4 लाख 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 87 लाख के पार चला गया है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,95,048 लाख और मौतों का आंकड़ा 13 हजार के करीब पहुंच चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
- उत्तराखंड में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, 101 नए मामले सामने आए
- केरल में आज 1 दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 127 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 1450 है
- नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 8,605 हुई
-इंदौर में संक्रमितों की संख्या 4,288 पर पहुंची, अब तक 193 मरीजों की मौत
-भारत में 3,95,048 मरीज संक्रमित, 12,948 लोगों की मौत
-अब तक 2,13,831 मरीज स्वस्थ हुए
-पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 14,516 नए मामले, 375 की मौत
-दुनियाभर में 4,60,648 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 87,00,050 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 45,85,341 मरीज स्वस्थ