ठाणे के जिन इलाकों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है, उनमें- 1. आईनगर, कालवा, 2. सूर्यनगर, विटवा, 3. खारेगांव हेल्थ सेंटर, 4. चेंडानी कोलीवाड़ा, 5. श्रीनगर, 6. हीरानंदानी इस्टेट, 7. लोधा, माजीवाड़ा, 8. रुनवाल गार्डन सिटी, बलकुल, 9. लोधा आमरा, 10. शिवाजीनगर, 11. दोस्ती विहार, 12. हीरानंदानी मीडोस, 13. पाटिल वाड़ा, 14. रूनवाल प्लाजा, कोरस नक्षत्र, कोरस टॉवर, 15. रूनवाल नगर कोलवाड़ा और 16. रुस्तमजी, वृंदावन।