हरिद्वार। कोरोना की सेकेंड वेव ने पूरे देश में त्राहि-त्राहि मचा रखी है। कहीं ऑक्सीजन की कमी है, तो कहीं अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं हैं। कोरोना पीड़ितों को उपचार न मिलने के कारण बड़ी संख्या में दम तोड़ रहे हैं। कोरोना की बढ़ती संख्या के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तलब भी किया है। ऐसे में हरिद्वार से एक सुखद खबर भी आ रही है।
हरिद्वार में हाल-फिलहाल में कुंभ मेला लगा था, मेले में कोरोना पेशेंट के लिए पतंजलि योगपीठ ने बेस हास्पिटल तैयार किया था, लेकिन अब हरिद्वार में कोविड पेशेंट की संख्या बढ़ने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशान है। ऐसे में हरिद्वार जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए पतंजलि योगपीठ सामने आया है। कुंभ मेले में बनाए गए 150 बेड के बेस हॉस्पिटल और 500 बेड के बाबा बर्फानी हॉस्पिटल के संचालन में अब पतंजलि योगपीठ सहायता देगा।
इन दोनों अस्पतालों में मौजूद संसाधनों के साथ पतंजलि योगपीठ की तरफ से स्टाफ नर्स, आयुर्वेद डॉक्टर, योग प्रशिक्षक और उनके आवास भोजन के साथ आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही इन अस्पतालों में क्रिटिकल केयर फैसिलिटी भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, जिससे कोरोना के गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर नहीं करना पड़ेगा। पतंजलि योगपीठ की यह पहल वास्तव में सराहनीय है, जिससे बड़ी संख्या में कोविड पेशेंट्स सही होंगे और मौत का आंकड़ा भी कम होगा।