राज्यसभा चुनाव से पहले विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप, मतदान से पहले देना होगा ‘नो कोविड कॉन्टेक्ट डिक्लेरेशन’

विकास सिंह

शनिवार, 13 जून 2020 (12:29 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले राजनेताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। पहले राज्यसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार का कोरोना संक्रमण की चपेट में आना और अब राज्यसभा चुनाव में वोटर और कांग्रेस पार्टी के युवा विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने से सियासी गलियारों में गहमागहमी तेज हो गई है। 
 
मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 19 जून को मतदान होना है। तीन सीटों पर चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी उम्मीदवार है तो कांग्रेस ने भी दो सीटों पर दावेदारी ठोंकते हुए दिग्विजय सिंह और फूल सिं बरैया का अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में वोटिंग से पहले एक –एक विधायक और उसका वोट बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। 
 
राज्यसभा चुनाव के फेर में मध्यप्रदेश में सत्ता गंवाने वाले कांग्रेस वोटिंग से पहले 17 जून को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें विधायकों को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
ALSO READ: मध्यप्रदेश कांग्रेस के युवा विधायक भी हुए कोरोना पॉजिटिव, 52 लोग आज निकले कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए नियम- कोरोना के साये में होने वाले राज्यसभा चुनाव में पूरी तरह कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन किया  जाएगा। राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के लिए पहुंचने वाले विधायकों को ‘नो कोविड कॉन्टेक्ट डिक्लेरेशन’ भी देना होगा। कोविड कॉन्टेक्ट आने वाले विधायकों के लिए अलग से मतदान की व्यवस्था की जाएगी। 
 
इसके साथ ही वोट डालने वाले सभी विधायकों की एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग जांच के साथ पल्स ऑक्सीमीटर की जांच से भी गुजरना होगा। विधानसभा परिसर में विधायकों को अकेले ही एंट्री की अनुमति होगी, ड्राइवर और गनर को बाहर ही रहना होगा। 
ALSO READ: चुनावी मौसम में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव होने का सियासी असर ?
राज्यसभा चुनाव के मतदान स्थल विधानसभा में कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करने के लिए पहले से प्रस्ताविक मतदान स्थल बदला जा चुका है। चुनाव की तैयारी में जुटा विधानसभा सचिवालय सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गाइडलाइन का पालन करने के पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी