भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले राजनेताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। पहले राज्यसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार का कोरोना संक्रमण की चपेट में आना और अब राज्यसभा चुनाव में वोटर और कांग्रेस पार्टी के युवा विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने से सियासी गलियारों में गहमागहमी तेज हो गई है।
मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 19 जून को मतदान होना है। तीन सीटों पर चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी उम्मीदवार है तो कांग्रेस ने भी दो सीटों पर दावेदारी ठोंकते हुए दिग्विजय सिंह और फूल सिं बरैया का अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में वोटिंग से पहले एक –एक विधायक और उसका वोट बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए नियम- कोरोना के साये में होने वाले राज्यसभा चुनाव में पूरी तरह कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के लिए पहुंचने वाले विधायकों को ‘नो कोविड कॉन्टेक्ट डिक्लेरेशन’ भी देना होगा। कोविड कॉन्टेक्ट आने वाले विधायकों के लिए अलग से मतदान की व्यवस्था की जाएगी।