मध्यप्रदेश में पहले दिन 9584 लोगों को लगा कोरोना का टीका, जबलपुर, इंदौर आगे, भोपाल में टारगेट का 51 फीसदी
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला दिन मिलाजुला रहा। वैक्सीनेशन के देशव्यापी अभियान के आज पहले दिन राज्य के 150 वैक्सीनेशन साइट पर हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। आज पहले दिन स्वास्थ्य विभाग ने कुल 15 हजार हेल्थ कोरोना वॉरियर्स की टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। इसमें से 9584 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ। अगर औसत के नजरिए से देखा जाए तो पहले दिन टारगेट का 64 फीसदी लक्ष्य पूरा हुआ।
अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो जबलपुर में लक्ष्य का 81 फीसदी टीकाकरण हुआ, वहीं राजधानी भोपाल में 1200 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था जिसमें 608 लोग वैक्सीन के लिए पहुंचे। अगर आंकड़ों के नजरिए से देखें तो राजधानी भोपाल में पहले टारगेट का 51 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ।