कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus vaccine) का इंतजार आज दुनियाभर में हो रहा है। कई देशों में कोरोना वैक्सीन के टीके के क्लीनिकल ट्रायल भी चल रहे हैं। रूस ने तो कोरोना के दो वैक्सीन का ऐलान भी कर दिया है। इसी बीच वैज्ञानिक यह भी रिसर्च कर रहे हैं कि अगर कोरोना महामारी का इलाज मिल गया तो क्या मोटे लोगों पर यह प्रभावी होगी।
शोधकर्ताओं के मुताबिक मोटापा शरीर के इम्युन रिस्पॉंस को कमजोर कर सूजन को गंभीर कर देता है। इससे शरीर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में कमजोर हो जाता है। अलाबामा यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर चड पेटिट के मुताबिक सवाल ये नहीं है कि वैक्सीन वायरस से बचाएगी या नहीं बल्कि सवाल वैक्सीन के असरदार होने को लेकर है।
दुनिया में अगले एक दशक तक मोटे लोगों की संख्या 40 प्रतिशत तक होने का अनुमान है। उनके मुताबिक वैक्सीन को असरदार बनाने के लिए T Cells बहुत महत्वपूर्ण है। T Cells संक्रमण से बचाता है और इम्युन सिस्टम को बीमारी के खिलाफ लड़ने में सहायता करता है जबकि मोटे लोगों में सूजन के कारण T Cells फायदा पहुंचाने का गुण खो देते हैं, इसलिए मोटे लोगों पर वैक्सीन के असरदार होने की आशंका वैज्ञानिकों ने जताई है।