दुनिया में कोरोनावायरस का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 1.5 करोड़ के पार
गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (12:59 IST)
बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 1.52 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 6 लाख 23 हजार 443 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका पहले स्थान पर : कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 52 लाख 30 हजार 561 हो गई है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 6,23,443 लोगों ने जान गंवाई है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 39,70,906 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,43,190 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 2,22,7514 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 82,771 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में रिकॉर्ड 45 हजार मामले : भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 12,38,635 हो गई है। देश में अब तक कुल 7,82,607 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 29,861 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। देश में वर्तमान में 4,26,167 सक्रिय मामले हैं।
रूस में करीब 8 लाख संक्रमित : रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 7,87,890 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,726 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,94,948 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5940 लोगों की मौत हो चुकी है।
पेरू में हालात खराब : पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं, वह इस सूची में छठे नंबर पर है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,66,550 हो गई तथा 13,767 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मैक्सिको में कोरोना से अब तक 3,62,274 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,190 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,34,684 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 8,677 है।
ब्रिटेन 9वें स्थान पर : ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 2,97,952 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,586 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,81,413 हो गई है और 14,853 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
स्पेन में 2 लाख के पार : वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,67,551 है, जबकि 28,426 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,69,191 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5709 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,58,156 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,601 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में 2 लाख 45 हजार के पार : यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,45,032 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,082 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,22,402 हो गई है और 5,545 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,15,605 हैं और 30,175 लोगों की मौत हो चुकी है।
बांग्लादेश में 2,13,254 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, जबकि 2,751 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। कोलंबिया में 2,18,428 लोग कोरोना संक्रमित है और 7373 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 2,04,276 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,102 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9,808, कनाडा में 8913, नीदरलैंड में 6,158, स्वीडन में 5,667, इक्वाडोर में 5,418, मिस्र में 4,440, इंडोनेशिया में 4,459, इराक में 4042, स्विट्जरलैंड में 1,972, रोमानिया में 2,101, अर्जेंटीना में 2,588, बोलीविया में 2,328, आयरलैंड में 1754, पुर्तगाल में 1,702, पोलैंड 1642 और अफगानिस्तान 1,190 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)