भारत में Covid 19 के मामले 60 लाख के पार, 49,41,627 लोग हुए संक्रमणमुक्त
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 88,600 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 59,92,532 हो गए हैं, वहीं 1,124 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 94,503 हो गई है।
बहरहाल, रविवार रात तक भाषा की तालिका के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 60,66,061 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 95,466 पहुंच गई है। संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद भी 50,03,084 हो गई है।
विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों के मामले में भारत, अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित है जबकि कोरोनावायरस के कारण मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है। मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में अब तक 49,41,627 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इस प्रकार संक्रमण से ठीक होने की दर 82.46 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 9,56,402 मरीज उपचाराधीन हैं। यह कुल मामलों का 15.96 प्रतिशत है। (भाषा)