मराठवाड़ा में कोरोनावायरस के 1015 नए मामले

गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (12:11 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में पिछले 24घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के 1015 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा 21 मौतें हुई हैं।
 
इस क्षेत्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 977 तथा कोरोना संक्रमितों की संख्या 27,899 हो गई। इस महामारी से अब तक 17 हजार 930 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में शेष सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
 
सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार औरंगाबाद में सबसे अधिक 341 मामले और 7 मौत, नांदेड़ में 1963 मामले और छह मौतें, तथा लातूर में 138 मामले और चार मौत दर्ज की गईं। उस्मानाबाद में 96 मामले और दो मौतें, जालना में 74 मामले, परभणी में 42 मामले एक मौत, बीड में 108 मामले तथा हिंगोली जिले में 20 मामले सामने आए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी