कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 58,928 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 48,039 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 33,142 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 23,521, मिशीगन में 17,047, मैसाचुसेट्स में 17,086 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,970 लोगों की मौत हुई है।