लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के 8,000 से ज्यादा मामले, क्या है इन 5 राज्यों का हाल?

रविवार, 12 जून 2022 (09:53 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 8,582 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 4,435 व्यक्तियों ने कोरोना से हराया, महामारी से 4 लोगों की मौत हो गई। लगातार दूसरे दिन देश में 8,000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 11 दिन में 61,052 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44,500 हजार पार पहुंच गई।
 
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्‍ट्र में सामने आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 2,922 नए मामले सामने आए। केरल में 2471, दिल्ली में 795, कर्नाटक में 562 और हरियाणा में 411 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 32 लाख 22 हजार 017 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 52 हजार 743 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 761 लोगों की मौत हो गई और 44 हजार 513 मरीजों का इलाज चल रहा है। 
 
संक्रमण की दैनिक दर 2.71 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.02 प्रतिशत रही। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है। 0.10 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
Koo App
COVID-19 Update: 195.07 cr vaccine doses have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive India’s Active caseload currently stands at 44,513 Recovery Rate is currently at 98.68% @mohfw_india @mansukhmandviya - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 12 June 2022
महाराष्‍ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2,922 नए मामले दर्ज किए गए जबकि संक्रमण से एक की मौत हुई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79 लाख 07 हजार 631 तक पहुंच गई। 77 लाख 44 हजार 905 स्वस्थ हो गए जबकि महामारी से अब तक 1 लाख 47 हजार 868 लोग मारे जा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में एक दिन में 30 प्रतिशत बढ़े संक्रमित : पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए, राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 107 मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में दैनिक मामलों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। राज्य में अभी तक संक्रमण के कुल 20,20,173 मामले आए हैं।
 
इंदौर में मिले 19 नए कोरोना संक्रमित : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 79 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 19 मामले इंदौर में सामने आए। इंदौर के साथ ही भोपाल, बैतूल, ग्वालियर, गुना, जबलपुर, उज्जैन आदि जिलों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी