विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक गुरुवार देर रात तक संक्रमण के 53,370 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 78,14,682 हो गया है और मृतकों की संख्या 650 और बढ़कर 1,17,956 हो गई है।
देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 67,549 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 70,16,046 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 14,829 की कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले घटकर 6,80,680 पर आ गए हैं।
विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 4,21,35,911 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2,23,914 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 84,87,707 हो गई है।