फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 16,906 नए मरीज, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा संक्रमित
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पश्चिम बंगाल में सामने आए। यहां 2,659 नए मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र में 2,435, तमिलनाडु में 2,280, केरल में 2,211 और कर्नाटक में 891 कोरोना संक्रमित पाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 16,906 नए मामले आए जबकि 45 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5 लाख 25 हजार 519 पर पहुंच गई। मृत्यु दर 1.20 फीसदी है।
आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 32 हजार 457 पर पहुंच गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1414 की बढ़ोतरी दिखाई दी।