देश में सबसे ज्यादा कोरोना केसेस केरल में सामने आए। यहां 2,667 नए मरीज मिले हैं। पश्चिम बंगाल में 2,455, महाराष्ट्र में 2,325, तमिलनाडु में 2,116 और कर्नाटक में 1,478 कोरोना संक्रमित पाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 21,566 नए मामले आए जबकि 45 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5 लाख 25 हजार 870 पर पहुंच गई। मृत्यु दर 1.20 फीसदी है।
आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 881 पर पहुंच गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,227 की बढ़ोतरी दिखाई दी।
9 राज्यों में तेजी से बढ़े Corona के मामले: देश के 9 राज्यों में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं या संक्रमण दर में वृद्धि देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों से कोविड-19 की वजह से होम क्वारंटीन में रह रहे मरीजों की कड़ाई से निगरानी करने की अपील की।