नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख 56 हजार और संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 25 लाख के पार चला गया है। भारत में 8 लाख 20 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामलेेे। महामारी से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 22 हजार से अधिक हो गया है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
- पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,344 नए मामले सामने आए, जो राज्य में एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। राज्य में कुल आंकड़ा बढ़ कर 28,453 हो गया है।
-मेघालय में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 76 मामले सामने आए, संक्रमण के कुल मामले 312 हुए
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2,752 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 2,46,351 हुई
-ठाणे के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 अस्पतालों में 300 अतिरिक्त बिस्तर लगाए गए
-भारत में 8,20,916 मरीज संक्रमित, 22,144 लोगों की मौत, 5,16,206 मरीज स्वस्थ हुए
-देश में पिछले 24 घंटों में 27,114 नए मरीज सामने आए, 519 लोगों की मौत
-देश में रिकवरी रेट 62.78 प्रतिशत हुआ।
-WHO ने कोरोनावायरस से जंग में मुंबई के धारावी की सराहना की
-पूरी दुनिया में 125,43,785 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,56,123 लोगों की मौत
-विश्वभर में 73,04,434 मरीज स्वस्थ