कोरोनावायरस Live Updates : कोलकाता में 7 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

शनिवार, 11 जुलाई 2020 (20:00 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख 56 हजार और संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 25 लाख के पार चला गया है। भारत में 8 लाख 20 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामलेेे। महामारी से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 22 हजार से अधिक हो गया है।  कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
- पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,344 नए मामले सामने आए, जो राज्य में एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। राज्य में कुल आंकड़ा बढ़ कर 28,453 हो गया है।
- नगालैंड में कोविड-19 के 16 और मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 748 हुई
- उत्तराखंड में कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 3,417 हुए
- सामाजिक कार्यकर्ता अखिल गोगोई गुवाहाटी जेल में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
- मेरठ में कोविड-19 के 35 नये मरीज सामने आए, इनमें एक महीने का बच्चा और तीन पुलिसकर्मी भी शामिल
- अरुणाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को क्षेत्र में कोविड-19 मामलों में तेज बढ़ोतरी के मद्देनजर राजधानी क्षेत्र में लॉकडाउन एक और सप्ताह बढ़ा कर 20 जुलाई तक कर दिया।
- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 6 और मौत दर्ज की गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 503 हो गई है
- गौतमबुद्ध नगर जिले में लॉकडाउन नियमों और धारा-144 का उल्लंघन करने पर 18 मामले दर्ज, 62 गिरफ्तार
- पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,344 नए मामले सामने आए, जो राज्य में एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ राज्य में कुल आंकड़ा बढ़ कर 28,453 हो गया है।
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से और अधिक सामान्य जीवन जीने की कोशिश करने की अपील की है। देश कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन से क्रमिक रूप से बाहर निकल रहा है।
- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 के लिए होने वाली एंटीजेन और आरटी-पीसीआर जांचें कराई हैं, जिसमें से एंटीजेन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
- महाराष्ट्र की जेलों में कोविड-19 के 774 मामले मामले सामने आए, चार की मौत
- नेपाल में कोविड-19 से तीन और मौत, मामलों की कुल संख्या 16,719
- कोलकाता में 7 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए  
- सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिम इलाके में कम से कम दो डॉक्टरों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 
- तमिलनाडु में कोविड-19 के 3,965 नए मामले सामने आए, 69 मरीजों की मौत
- जम्मू के एक अस्पताल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 55 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई। इस मौत के बाद जम्मू क्षेत्र में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16 हो गई।
- आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के 1813 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 27,235 हुई
- धारावी में आज 11 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 
अब 2370 हो गई है। इसमें 122 सक्रिय मामले और 2002 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल 
हैं।
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया। 
- हिमाचल प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1175 हो गई है। इसमें 276 सक्रिय, 875 ठीक हो चुके मामले और 9 की मौत शामिल हैं। 
- उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1403 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,490 हो गई है। अब तक कोरोना से कुल 22,689 मरीज़ ठीक हो चुके हैं और कोरोना से 913 लोगों की मौत हुई है।
- बिहार में 709 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,039 हो गई है।
- एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने कोविड-19 महामारी के कारण शनिवार को छठे एशियाई बीच खेलों को स्थगित कर दिया जिनका आयोजन चीन के शहर सान्या में 28 नवंबर से 6  दिसंबर तक होना था।
 - ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 570 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 12,526 हो गए
-जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद कई हिस्सों में शनिवार को सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया।
-मेघालय में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 76 मामले सामने आए, संक्रमण के कुल मामले 312 हुए
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2,752 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 2,46,351 हुई
-ओडिशा में कोविड-19 के 570 नए मामले सामने आए, आंकड़ा 12,526 पहुंचा
-अरुणाचल प्रदेश में दो साल के बच्चे समेत 33 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले
-भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आल राउंडर और पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला की पत्नी कोविड-19 परीक्षण की जांच में पॉजिटिव आई हैं।
-ओडिशा में कोविड-19 के 570 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 12,526 हुए
-मनीष सिसोदिया का ऐलान, दिल्ली में इस साल यूनिवर्सिटी की परीक्षा नहीं
-सिसोदिया ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों से कहा गया है कि वे किसी पद्धति के जरिए मूल्यांकन कर अपने छात्रों को प्रमोट करें तथा डिग्री प्रदान करें।
 
-गोवा सरकार ने कोलवाल स्थित केंद्रीय कारागार में एक जेलर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सभी कैदियों की जांच शुरू कर दी है।
-ठाणे के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 अस्पतालों में 300 अतिरिक्त बिस्तर लगाए गए
-भारत में 8,20,916 मरीज संक्रमित, 22,144 लोगों की मौत, 5,16,206 मरीज स्वस्थ हुए
-देश में पिछले 24 घंटों में 27,114 नए मरीज सामने आए, 519 लोगों की मौत
-देश में रिकवरी रेट 62.78 प्रतिशत हुआ।
-WHO ने कोरोनावायरस से जंग में मुंबई के धारावी की सराहना की
-पूरी दुनिया में 125,43,785 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,56,123 लोगों की मौत
-विश्वभर में 73,04,434 मरीज स्वस्थ

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी