कोरोनावायरस Live Updates : ऐश्वर्या राय और आराध्या की अस्पताल से छुट्टी

सोमवार, 27 जुलाई 2020 (15:40 IST)
नई दिल्ली/ जिनेवा। दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में अब तक 1 करोड़ 64 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या साढ़े 6 लाख के पार पहुंच गई है। अभी तक 6 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भारत में संक्रमण की रफ्‍तार तेजी से बढ़ रही है। भारत में बढ़ते प्रकोप की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले जहां तीन दिनों में एक लाख से अधिक मामले सामने आते थे, वहीं अब दो दिनों में इससे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट- 


05:10 PM, 27th Jul
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया के 4 निजी कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, सिसोदिया और उनके परिवार की रिपोर्ट आई नेगेटिव। डॉक्टरों की सलाह पर मंत्री ने खुद को किया होम क्वारंटाइन।

04:23 PM, 27th Jul
होशंगाबाद के पिपरिया से भाजपा विधायक ठाकुर दास नागवंशी कोरोना संक्रमण की चपेट में। नागवंशी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिरायु अस्पताल में भर्ती होंगे। होशंगाबाद में आज 5 रिपोर्ट आई पॉजिटिव जिनमें 4 पिपरिया और 1 बाबई की है। होशंगाबाद जिले में अभी तक 159 कोरोना पीड़ित मरीज मिले जिनमें से 62 स्वस्थ हो चुके हैं। 5 की मौत हुई और 92 मामले एक्टिव हैं।

03:53 PM, 27th Jul
ऐश्वर्या राय और आराध्य की अस्पताल से छुट्टी। कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए नानावती अस्पताल में भर्ती थीं। अस्पताल से बंगले जलसे पर पहुंचीं। 

02:25 PM, 27th Jul
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 7 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 631 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 448 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36,878 हो गई है, जिनमें से 10,124 रोगी उपचाराधीन हैं।

10:48 AM, 27th Jul
नागौर सांसद और रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्‍वीट कर यह जानकारी दी। सांसद ने ट्वीट करके भी अपने पॉजिटिव आने की सूचना दी है और 10 दिन से जो लोग संपर्क में आए हैं, उनसे जांच करवाने की अपील की है।

10:20 AM, 27th Jul
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक दिन में कोविड-19 के 9,300 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस के मामले अब न्यूयॉर्क से अधिक हो गए हैं।

10:20 AM, 27th Jul
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 14,175 हो गई है और देश में अब तक 299 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

09:22 AM, 27th Jul
भारत में 49,931 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 49,931 नए मामले। 24 घंटे में 708 लोगों की मौत। संक्रमित मामलों की संख्या 14,35,453 पहुंची। इनमें 4,85,114 एक्टिव केस। 9,17,568 मरीज हुए ठीक। अब तक 32,771 लोगों की मौत। ठीक होने की दर 64 प्रतिशत से अधिक हुई।

09:06 AM, 27th Jul
कानपुर में 10 थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन
कानपुर में कोरोना सक्रमण को देखते हुए डीएम डॉ. ब्रह्मदेव रामतिवारी ने 10 थाना क्षेत्रों में 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया है। जिलाधिकारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सिफारिश पर यह फैसला लिया है। रविवार देर रात से लागू आदेश 31 जुलाई रात्रि 10 बजे तक रहेगा। शासन के आदेशानुसार शनिवार व रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

07:55 AM, 27th Jul
बहराइज में कोरोना विस्फोट
बहराइच शहर में एक सर्राफा व्यवसायी के परिवार के 12 सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा एक अन्य परिवार के पांच लोग इस वायरस की जद में आ गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि शहर के बीचोंबीच स्थित मीराखेलपुरा मोहल्ले के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी के घर 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कानूनगोपुरा मोहल्ले के एक परिवार में पांच सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी