-दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई है, अस्पतालों में 13,500 में से 7,500 बिस्तर खाली हैं : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।
-राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से 9 और मौत, 127 नए मामले सामने आए
-हिमाचल प्रदेश में 3 पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद थाना सील
-भारत में अब तक 5,08,953 कोरोना संक्रमित, 15685 की मौत, 197387 एक्टिव मामले, 295881 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज।
-पिछले 24 घंटों में 18552 नए मामले, 384 लोगों की मौत
- इनमें से महाराष्ट्र में 175, दिल्ली में 63, तमिलनाडु में 46, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, हरियाणा में 13, आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 10-10, तेलंगाना में सात, मध्य प्रदेश में चार, पंजाब में दो, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
-ट्रंप की रैली में शामिल हुआ पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया
-इंदौर में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 32 नए मामले मिले, 4 की मौत
-राज्य में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर समेत सभी धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थाएं, सिनेमाहाल, मॉल, सैलून, स्पा, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बार, अंतरराज्यीय बस सेवा, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, जिम, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।