अब बेहतर महसूस कर रहे हैं अमिताभ बच्चन और अभिषेक, दोनों की हालत स्थिर
रविवार, 12 जुलाई 2020 (14:14 IST)
मुंबई। नानावटी अस्पताल के गहन देखभाल सेवा विभाग के निदेशक डॉ. अब्दुल समद अंसारी ने रविवार को बताया कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।
अमिताभ और अभिषेक ने शनिवार को ट्वीट किया था कि वे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती हैं।
अंसारी ने रविवार को बताया कि दोनों अभिनेताओं की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा, अमिताभ बच्चन और अभिषेक दोनों बेहतर महसूस कर रहे हैं। दोनों ने अच्छी नींद ली और नाश्ता किया। उनकी हालत स्थिर है।
शनिवार रात ट्वीट कर अभिषेक ने कहा था कि परिवार बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के संपर्क में है और वे उनके नियमों का पालन कर रहे हैं।
रविवार को नगर निकाय की एक टीम संक्रमण मुक्ति और संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए बच्चन परिवार के बंगलों ‘जनक, जलसा और प्रतीक्षा’ में गई।
बीएमसी के एक सूत्र ने कहा, बीमएसी की एक टीम सैनिटाइजेशन और संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए अमिताभ बच्चन के बंगलों- जनक, जलसा और प्रतीक्षा में मौजूद है।
बीएमसी के अनुसार शनिवार को मुंबई में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 91,457 हो गए। मुंबई में 22,779 लोग अब भी संक्रमित हैं और 50 दिनों में संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुनी हो रही है। (भाषा)