covid 19 : अमेरिका में बातचीत के दौर में फंसा 450 अरब डॉलर का राहत पैकेज

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (18:43 IST)
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस महामारी से उपजे संकट से निदान पाने के लिए 450 अरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज पर बातचीत का दौर सोमवार की प्रतीक्षित समय सीमा को पार कर गया। हालांकि ट्रंप प्रशासन और वरिष्ठ सांसदों का मानना है कि जल्दी ही इस पर सहमति बन जाएगी।
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राहत पैकेज पर सीनेट में मंगलवार को मतदान होगा।बातचीत का दौर जारी है और इस बीच समझौते की रुपरेखा तय नजर आ रही है। 300 अरब डॉलर की राशि में से अधिकतर धन का उपयोग छोटे उद्योगों को ऋण देने के लिए किया जाएगा।
 
अस्पतालों को अतिरिक्त सहायता दी जाएगी और कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अरबों डॉलर की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी। 
 
इस कदम से राज्यों की अर्थव्यवस्था को दोबारा शुरू करने के लिए आवश्यक विश्वास का माहौल निर्मित करने में सहायता मिलेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी