इससे पहले दो चरणों में ड्राई रन करके कोरोना के टीकाकरण अभियान की तैयारियों का जायजा लिया गया है। ड्राई रन से टीकाकरण अभियान से जुडी चुनौतियों और बाधाओं का पता चल पाता है, जिससे उनसे निपटने के तरीके बनाये जा सकते हैं।
देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में यह ड्राई रन आठ जनवरी को होना है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पांच जनवरी और हरियाणा के जिलों में सात जनवरी को ड्राई रन का आयोजन किया जा चुका है, इसीलिए इन जगहों पर आठ जनवरी को ड्राई रन नहीं होगा।
इन 41 जगहों में चार प्राथमिक वैक्सीन स्टोर (जीएसएमडी) हैं, जो करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में हैं और 37 वैक्सीन केंद्र हैं। यहां वैक्सीन का भंड़ारण किया जाएगा और यहीं से वैक्सीन को विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा। जिला स्तर से इन वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाएगा।
तमिलनाडु में टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेंगे हर्षवर्धन : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तैयारियों का जायज़ा लेने और कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास देखने के लिए शुक्रवार को तमिलनाडु जाएंगे। दोपहर में वह चेन्नई में अपोलो अस्पताल के निजी टीकाकरण केंद्र में जाएंगे। इससे पहले वह पेरीअमेत में जनरल मेडिकल स्टोर डिपो (जीएमएसडी) भी जाएंगे। यह देश में चार टीका भंडारण केंद्रों में से एक है। अन्य तीन मुंबई, कोलकाता और करनाल में हैं।