अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (CSSE) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 करोड़ 38 लाख 63 हजार 870 हो गई, जबकि 30 लाख 58 हजार 640 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। यहां संक्रमितों अब तक 1,59,30,965 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 1,84,657 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में भारत चौथे स्थान पर है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 44.11 लाख से अधिक हो गई है और 1.27 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन 5वें स्थान पर है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 44.46 लाख अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 36,975 लोगों की जान जा चुकी है।