45 से अधिक उम्र वाले लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन का टीका, 1 अप्रैल से होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए प्रक्रिया
मंगलवार, 30 मार्च 2021 (20:09 IST)
देश में कोरोनावायरस के मामलों में फिर तेजी आ गई है। दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण भी शुरू हो गया है। पहले फ्रंटलाइन वॉरियर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र और गंभीर बीमारी के लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।
अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन दी जाएगी। अगर आप भी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले ही बुकिंग करवा सकते हैं।
मंगलवार को सरकार ने इसकी जानकारी दी। वैक्सीन लेने के लिए लोग CoWIN पोर्टल पर 1 अप्रैल यानी गुरुवार से दोपहर 3 बजे के बाद रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवा पाएंगे जो अपना पंजीकरण कोविन प्लैटफॉर्म पर या आरोग्य सेतु ऐप पर करा सकते हैं या वे टीकाकरण स्थल पर ही पंजीकरण करा सकते हैं जो अपराह्न 3 बजे से शुरू होगा।
इसके लिए उन्हें https://www.cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद वे अस्पताल में जाकर वैक्सीन ले सकेंगे। जानिए क्या है प्रक्रिया-