फाइजर-मॉडर्ना को बड़ी छूट, भारत में आने का रास्ता खुला

बुधवार, 2 जून 2021 (16:52 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस महामारी के बीच वैक्सीनेशन भी तेज गति से चल रहा है। अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके दिए जा रहे हैं। इस बीच मीडिया में खबरें हैं कि सरकार अमेरिकी कंपनी फाइजर और मॉडर्ना को लेकर सरकार बड़ी छूट देने को तैयार हो गई है। 
 
खबरों के अनुसार कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल से जुड़े किसी भी दावे से कानूनी सुरक्षा की मांग को लेकर अब अमेरिकी कंपनी फाइजर और सरकार के बीच सुलह का रास्ता दिखाई दे रहा है। मीडिया खबरों के मुताबिक साइड इफेक्ट पर कंपनी को जुर्माना नहीं देना पड़ेगा, इस बात पर सरकार राजी हो गई है।  

मीडिया खबरों के अनुसार अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर की वैक्सीन को भारत में बेचने के लिए जरूरी ब्रिजिंग ट्रायल की अनिवार्यता को सरकार ने खत्म कर दिया है।

इस कारण अब जल्द ही देश में कोरोना की एक और वैक्सीन आ जाएगी। फाइजर को भारत में प्रमुख दवा निर्माता कंपनी सिप्ला बेचने वाली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी