जांच में पाया गया कि कल्याण और डोंबिवली क्षेत्रों के 15 अस्पतालों में इलाज के लिए गए मरीजों से 31.45 लाख रुपए ज्यादा वसूले गए हैं। केडीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि निगम ने इन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और अब तक इनसे 16.15 लाख रुपए वसूल करके संबंधित मरीजों को धन लौटाया गया है।