स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (21:08 IST)
लिस्बन। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने जानकारी देते हुए बताया कि रोनाल्डो को कोई लक्षण नहीं हैं और वे ठीक हैं।
फेडरेशन ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 35 साल के जुवेंटस स्ट्राइकर बुधवार को यूईएफए नेशंस लीग में स्वीडन के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे।
महासंघ ने कहा कि रोनाल्डो को कोई लक्षण नहीं हैं और वे ठीक हैं, लेकिन अब वे सेल्फ क्वारंटीन में रह रहे हैं।
पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ की ओर से कहा गया है कि टीम के सभी खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें रोनाल्डो जांच में पॉजिटिव पाए गए। रोनाल्डो के अतिरिक्त बाकी दूसरे सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।