Data Story: 10 दिन में 2 बार 4 अंकों में पहुंचा मौत का आंकड़ा, 8 बार मिले 40,000 से ज्यादा नए संक्रमित
जुलाई में अब तक कोरोना संक्रमण के 4,32,868 मामले सामने आए हैं। इसी माह कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ के पार हो गई। हालांकि इनमें से 2.99 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़ गई।
कहां कितने लोगों की मौत : देश में इस बीमारी से अब तक कुल 4,07,145 मरीजों की मौत हुई। इनमें 1,25,034 मरीज महाराष्ट्र के, कर्नाटक के 35,731, तमिलनाडु के 33,322, दिल्ली के 25,011, उत्तर प्रदेश के 22,689, पश्चिम बंगाल के 17,886 और पंजाब के 16,168 मरीज शामिल हैं।
क्या कहती है स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,766 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,07,95,716 हो गई है जबकि एक्टिव मामले घटकर 4,55,033 हो गए। 2,99,33,538 लोग महामारी को मात दे चुके हैं। 1,206 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़ कर 4,07,145 हो गई है।