रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाले DCP अभिषेक को हुआ कोरोना
शनिवार, 29 अगस्त 2020 (13:16 IST)
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushanat singh Rajput) मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाले मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं।
बताया जाता है कि त्रिमुखे के परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। त्रिमुखे बांद्रा में पदस्थ हैं एवं सुशांत मामले में जांच को लेकर उन पर सवाल भी उठते रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती की त्रिमुखे से कई बार फोन पर बातचीत हुई थी। इसका खुलासा रिया की कॉल डिटेल्स से हुआ था।
कहा जा रहा है कि त्रिमुखे के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
अब इस बात की जानकारी भी जुटाई जा रही है कि आखिरी बार रिया डीसीपी त्रिमुखे से कब मिली थी। इस बीच, रिया पूछताछ के दौरान सीबीआई अधिकारियों से भी मिल चुकी है।