नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 1550 नए मामले सामने आए, जो 27 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 207 मरीजों की मौत हो गई तथा यहां संक्रमण दर 2.52 फीसदी रही।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामले 2000 के नीचे तथा 27 मार्च से सबसे कम रहे। शहर में 27 मार्च को कोविड-19 के 1,558 नए मामले सामने आए थे।
शहर में बुधवार को कोविड-19 के 3,846 नए मामले सामने आए थे, जबकि 235 मरीजों की मौत हुई थी, गुरुवार को 3231 नए मामले सामने आए थे और 233 मरीजों ने जान गंवाई थी तथा शुक्रवार को 3009 नए मामले सामने आए थे, जबकि 252 मरीजों ने दम तोड़ दिया था। शनिवार को नए मामले घटकर 2260 रह गए थे।
आतिशी ने टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि कोविशील्ड खुराकों का अब 14 दिन का भंडार हो गया है।उन्होंने कहा, कोवैक्सीन टीकों का भंडार खत्म हो गया है। यह चिंता का विषय है क्योंकि अनेक लोग इसकी पहली खुराक ले चुके हैं और उन्हें दूसरी खुराक लेनी है।