दिल्ली में 24 घंटे में 965 नए मामले, 1 की मौत, 2970 एक्टिव मामले

गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (22:38 IST)
नई दिल्ली। Delhi coronavirus update : राजधानी में कोरोनावायरस के 24 घंटे में 965 नए मामले सामने आए। इस अ‍वधि में 1 की मौत भी कोरोना से हुई। दिल्ली में पॉजिजिविटी रेट 4.71% हो चुका है।
 
24 घंटे में 635 लोग कोरोना से ठीक हुए। बुधवार को 1000 से ज्यादा मामले सामने आए थे और एक की मौत भी हुई थी। 
 
राजधानी में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच रिचर्स में एक नया खुलासा भी हुआ है। ओमिक्रॉन के बीए 2.12.1 समेत 9 सब वैरिएंट दिल्ली में पाए गए हैं। 
 
इसका खुलासा नमूनों की जीनोम अनुक्रमण के अध्ययन के बाद पता चला है। इससे पहले बुधवार को एक रिपोर्ट सामने आई थी कि जनवरी से मार्च तक दिल्ली में कोरोना से मरने वाले 97 प्रतिशत लोगों की जान ओमिक्रॉन से गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी