दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सरोजिनी नगर एक्सपोर्ट मार्केट बंद

रविवार, 18 जुलाई 2021 (09:36 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच दिल्ली के सरोजिनी नगर एक्सपोर्ट मार्केट को कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन करना खासा महंगा पड़ गया। कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के चलते बंद कर दिया गया है।
 
हाल ही में दिल्ली के सरोजनी नगर एक्सपोर्ट बाजार की भीड़ भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने शनिवार को बाजार का दौरा किया। बाजार को कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेता रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि Covid​-19 संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका काफी अधिक है और कहा कि उनकी सरकार उससे मुकाबला करने के लिए 'युद्धस्तर' पर तैयारी कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी