बड़ी खबर, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना संक्रमित

बुधवार, 24 मार्च 2021 (07:28 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह दूसरी बार है जब सामाजिक न्याय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

ALSO READ: महाराष्ट्र, केरल एवं पंजाब में क्या नया वैरिएंट है?, सरकार ने दिया यह बयान
मुंडे ने ट्वीट कर कहा कि 'आज दूसरी बार मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वो अपनी कोरोना जांच कराएं, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं है। सभी को मास्क पहनना चाहिए, सामाजिक दूरियों का पालन करना चाहिए और अपनी देखभाल करनी चाहिए।'
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे जून 2020 में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उस समय मुंडे के अलावा उनके ड्राइवर, निजी सचिव समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

ALSO READ: बेटे आदित्य के बाद उद्धव ठाकरे की पत्नी कोरोनावायरस से हुईं संक्रमित
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के बाद उनकी मां एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने 11 मार्च को यहां सरकारी जेजे अस्पताल में कोरोनावायरस निरोधक टीके की पहली खुराक ली थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी