ट्रंप का यह बयान कोरोना वायरस के लिए बने कार्यबल के एक सदस्य डेबोरा ब्रिक्स के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका में 30 अप्रैल तक सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कई उपाय किए जाने के बावजूद मृतक संख्या 1 से 2 लाख तक पहुंच सकती है। ब्रिक्स ने कहा था कि अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो 1.50 से 2 करोड़ लोगों तक की जान जा सकती है।
ट्रंप ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर किए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं चाहता हूं कि अमेरिकी आने वाले मुश्किल दिनों के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि हमें बेहद मुश्किल 2 हफ्तों का सामना करना होगा और फिर उम्मीद करते हैं कि जैसा विशेषज्ञ कह रहे हैं, हमें अंतत: उम्मीद की कोई रोशनी दिखेगी। लेकिन ये 2 हफ्ते बहुत बहुत दर्दनाक होने वाले हैं।