ट्रंप ने कहा कि आगे कुछ भयानक दिन आने वाले हैं, लेकिन उसके बाद जल्द ही अच्छे दिन आएंगे। यह बहुत डरावना है लेकिन हम इस दौर से निकल जाएंगे। अगर किसी ने इस दौरान अपने किसी प्रियजन को खोया होगा तो वे इस दौर को कभी नहीं भूल पाएंगे।
बुधवार तक अमेरिका में 4.3 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 14,760 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। केवल 1 ही दिन में 1,900 से अधिक मौतें हुई हैं। न्यूयॉर्क में संक्रमण के लगभग 1.5 लाख मामले हैं और 6,200 से अधिक मौतें हुई हैं। (भाषा)