स्वास्थ्य मंत्री ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सकों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों समेत मोर्चे पर सबसे आगे रहे लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि भारत उस चरण में पहुंच सके जिसमें लोगों तक टीका पहुंचाना संभव हो।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में ये टीके 'संजीवनी' हैं। हमने पोलियो तथा चेचक के खिलाफ लड़ाई जीती है और कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक मोड़ पर पहुंच गए हैं। इस दिन मैं अग्रिम मोर्चे पर तैनात सभी कर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं। ऐसे समय जब अफवाहें फैलाई जा रही हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि मीडिया सही जानकारी प्रसारित करेगा और यह कदम इस रोग के खिलाफ लड़ाई में मददगार होगा।