प्राप्त जानकारी के अनुसार, निशंक को आज सुबह पोस्ट कोविड दिक्कतों के कारण एम्स ले जाया गया, वहां उन्हें प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। कोविड बाद जटिलताओं के कारण उन्हें (निशंक) को मंगलवार की सुबह को भर्ती कराया गया। उन्हें डा. नीरज निश्चल की देखरेख में भर्ती कराया गया।