गुजरात में 62 स्वास्थ्यकर्मी और 44 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में

बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (07:13 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात अब तक 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 62 स्वास्थ्यकर्मी और 44 पुलिसकर्मी हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक (जनस्वास्थ्य) डॉ. प्रकाश वाघेला ने कहा, कि 62 स्वास्थ्यकर्मियों में डॉक्टर, नर्से, एंबुलेंस ड्राइवर आदि शामिल हैं। इनमें से 12 सरकारी एलजी अस्पताल के कर्मी हैं।
 
गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने बताया कि 44 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से एक निरीक्षक समेत 40 कर्मी अहमदाबाद पुलिस का हिस्सा हैं।
 
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे इन लोगों में से कुछ से वीडियो कांफ्रेंस से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा की।

गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के 239 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2178 हो गई। राज्य में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 90 हो चुकी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी